जिंदगी के सफ़र में मुश्किलें तमाम,
कभी आँसू बेहिसाब,कभी मुस्कान बन जाए आम,
मगर चलते रहें बिना रूके
ये सफर ही मिलाएगी मंजिलों से
और बताएगी चलते रहना सफर में यही जिंदगी का काम।
– रूचिका राय
सफ़र कोई अनजाना हो
साथ खड़ा हो कोई अहर्निश,
क्यूॅं ना सफ़र ये सुहाना हो
आसान हो जाए हर मुश्किल,
कितनी सारी उम्मीदें लिए…
बढ़ता चला जाता मुसाफ़िर,
बुलंद हौसले व जुनून के संग,
मिल ही जाती मनचाही मंज़िल।
– अजित कर्ण
कुछ सफर ऐसे भी तय किये जाते हैं
ना मंज़िल का इंतज़ार, ना रास्ते की थकान,
बस मनपसंद हमसफ़र के साथ ज़िंदगी जिए जाते हैं …
– डॉ.पूजा गुप्ता प्रीत
सफ़र
चाहे अच्छा हो या बुरा,
यादों में इसका असर ज़रूर रहता है।
आपके साथ इस सुहाने सफर ने,
दिखाई एक नई दुनिया, नई राहें।
मिले नए साथी, और खिल गया दिल हमारा।
– संध्या रानी दाश