डायरी सिर्फ़ पन्नों और शब्दों से जुड़ी एक पुस्तक नहीं बल्कि कुछ लोगों के लिए भावनाओं से भरा वो घर है जहाँ वो खुद को अक्सर महफ़ूज़ पाते हैं ।
ये विषय हमारे लिए भी किसी ख़ास भावना से जुड़ा था और हमें आशा है हमारे प्रिय लेखकों के लिए भी ये बहुत ख़ास रहा होगा । । इतनी सुंदर रचनाओं में कुछ का चयन आसान नहीं पर इन चुनिंदा रचनाओं को टीम ने बेहद सराहा ।
सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ ।